DNA: पुलिस को एनकाउंटर की `लत` लग गई! खौफ में अपराधी!
Sep 28, 2024, 02:26 AM IST
यूपी में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एनकाउंटर अभियान जारी है। भले ही ये अपराधी अपने इलाकों में गुंडई करते हों, लेकिन पुलिस की गोली का डर उन्हें भी सताता है। पिछले कुछ महीनों में कई बड़े अपराधी पुलिस की एक गोली से ढेर हो गए हैं, जिससे ऐसा लगने लगा है कि पुलिस को एनकाउंटर की 'लत' लग गई है।