DNA: 43 साल पुराने दंगों का `मुजरिम` मिल गया
Aug 09, 2023, 00:09 AM IST
43 वर्ष बाद सार्वजनिक हुई जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुरादाबाद में दंगे, मुसलमानों के वोट हासिल करने के लिए करवाए गए थे जिसमें मुस्लिम लीग के नेताओं की भूमिका थी. लेकिन जांच रिपोर्ट में जो सच सामने आया है, उसे जानकर शक होता है कि कहीं ऐसा तो नहीं था कि मुस्लिम वोटर्स की नाराजगी के डर से इस रिपोर्ट को दबा दिया गया था.