DNA: Cyclone Michaung Update: ऐसे काल बना मिचौंग तूफान
Dec 06, 2023, 03:58 AM IST
Cyclone Michaung Update: आज भीषण चक्रवाती तूफान 'मिचौंग' आंध्र प्रदेश में बापटला के पास तट से टकराया, जिस वक्त तूफान ने आंध्र प्रदेश के तट को हिट किया उस वक्त इस तूफान की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा थी. तमिलनाडु के कई शहरों में लोगों के कमर तक पानी भर गया है. एयरपोर्ट पर भी पानी का कब्जा हो गया था. जिसका असर हवाई उड़ानों पर भी दिखा. हालाकि चेन्नई एयरपोर्ट पर अब धीरे धीरे हालात सामान्य हो रहे है. जलभराव के चलते ठप पड़े चेन्नई एयपोर्ट पर कामकाज आज फिर से शुरू हो गया है.