DNA: Dawood Ibrahim Death Update: पाकिस्तान का `लाडला` दाऊद इब्राहिम मारा गया?
Tue, 19 Dec 2023-3:27 am,
Pakistan Dawood Ibrahim Death News: पाकिस्तान में Social Media पर एक ख़बर तेजी से वायरल हो गई। ख़बर ये है कि भारत के Most Wanted Underworld Don दाऊद इब्राहिम को किसी ने मारने की कोशिश की है। Report में कहा गया है. दाऊद इब्राहिम को किसी ने ज़हर दे दिया है. दाऊद को कराची के अस्पताल में भर्ती किया गया. ज़हर की वजह से दाऊद की हालत ख़राब है. दावा है कि दाऊद को ज़हर देने और उसके अस्पताल में भर्ती होने के बाद पाकिस्तान ने Internet Service बंद कर दी है।