DNA: चार महीने में 8 चीतों की `डेथ मिस्ट्री`
Jul 20, 2023, 23:49 PM IST
कूनो नेशनल पार्क में रह रहे चीतों की लगातार मौत हो रही है. पिछले चार महीने में आठ चीतों की मौत हुई है...इसमें पांच चीते और तीन शावक हैं...कूनो नेशनल पार्क में अब 15 चीते और एक शावक बचा है...लेकिन बाकी चीतों पर भी संकट है. कहा जा रहा है कि चीतों की गर्दन में जो कॉलर आईडी लगी है वही इनकी मुसीबत बन गई है.