DNA: सावधान! कहीं आप ना हो जाएं डीपफेक का शिकार
Nov 24, 2023, 03:15 AM IST
Deepfake Videos आने वाले समय में सिर्फ भारत ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए चुनौती बन जाएंगे। आज ये हालात हैं कि किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर किसी अन्य का चेहरा लगाने के बाद, लोग असली और नकली का फर्क भूल जाते हैं। अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के Deepfake Video को ज्यादातर लोग सच मान बैठे थे. फिल्म एक्ट्रेस काजोल का भी Deepfake Video सामने आया था. सरकार Deepfake Videos को लेकर जो Regulation लाना चाहती है, उसके लिए जल्दी ही DRAFT तैयार करेगी.