DNA: रूस में बार-बार चुनाव कैसे जीत जाते हैं पुतिन?
सोनम Mar 18, 2024, 23:30 PM IST हम रूस में Putin की विक्ट्री का DNA टेस्ट करेंगे...भारत में चुनाव को लेकर आपने एक बात सुनी होगी...आएगा तो मोदी ही...चुनावी चर्चा के दौरान अकसर ये बात सुनने में आती है. लेकिन ये बात भारत से 4 हजार 983 किलोमीटर दूर पुतिन पर भी सही बैठती है. रूस के राष्ट्रपति चुनाव में पांचवी बार पुतिन जीत गए हैं । रूस में 15 से 17 मार्च तक राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग हुई थी. इस इलेक्शन में पुतिन के सामने 3 और उम्मीदवार थे. लेकिन ये पहले से ही तय था कि जीत तो पुतिन की ही होगी और चुनाव तो सिर्फ नाम के लिए हुए थे.