DNA: कोर्ट ने केजरीवाल को क्यों छोड़ दिया?
सोनम Jun 20, 2024, 23:24 PM IST Arvind Kejriwal Bail Update: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली शराब घोटाले में ज़मानत मिल गई है. दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 1 लाख रुपये के निजी मुचलके पर ये नियमित ज़मानत दी है. केजरीवाल कल तिहाड़ जेल से बाहर आ सकते हैं. वहीं ED ने इस ज़मानत का विरोध किया है, और संकेत दिये हैं कि फैसले के खिलाफ़ वो दिल्ली हाईकोर्ट जा सकती है.