DNA: स्कूलों को धमकी भरे Email किसकी साजिश ?

सोनम Thu, 02 May 2024-2:42 am,

अगर आपका भी बच्चा दिल्ली या नोएडा के स्कूल में पढ़ता है तो आज आप डर गए होंगे । और आपको अपने बच्चे की फिक्र सताने लगी होगी । क्योंकि आज दिल्ली और नोएडा के 80 से ज्यादा स्कूलों को धमकी वाला Email मिला । जो बाद में फर्जी साबित हो गया । और लोगों से ये अपील की गई कि उन्हें घबराने या डरने की जरूरत नहीं है । लेकिन कई बार किसी खतरे से बचने के लिए डरना जरूरी होता है । आज भले ही स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी झूठी साबित हो गई हो । लेकिन सोचिये अगर ये धमकी सच हो जाती तो क्या होता ? इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि स्कूलों में बम वाली फर्जी धमकी से आपको क्यों डरना चाहिए । इसके लिए हमने धमकी वाले Email को डिकोड किया है जिसमें ISIS के कनेक्शन के जो सबूत हमें पता लगे हैं..वो भी आपको पता होने चाहिएं ।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link