DNA: बुलडोजर में `बदला` क्यों दिखा?
सोनम Jun 14, 2024, 00:18 AM IST लखनऊ के अकबरनगर में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी है. अब तक 330 ये ज्यादा अवैध निर्माण गिराए गए हैं जिसमें कमर्शियल कॉम्प्लेक्स भी शामिल है. योगी सरकार के इस बुलडोजर एक्शन का लोग विरोध कर रहे हैं. लोगों के विरोध को देखते हुए आरएएफ,पीएसी और पुलिस को तैनात किया गया है.