DNA: घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई, सीएम हिमंता को मिली धमकी
Sep 04, 2024, 00:18 AM IST
असम का हर मुसलमान भारतीय है. मुसलमानों को सताया जा रहा है. सिर्फ चेहरे और बहाने बदल जाते हैं. लेकिन अगर ध्यान से देखा और समझा जाए तो पता चलता है कि असम में घुसपैठियों पर हिमंता सरकार के एक्शन से कई लोगों को तकलीफ है. लेकिन अगर आंकड़ों के आधार पर हिमंता बिस्वा के अभियान को देखा जाए तो पता चलता है कि बॉर्डर से लगातार होती घुसपैठ असम और भारत के लिए बड़ी समस्या बन चुकी है