DNA: इजरायल में हथियार बेचने आए थे बाइडेन?
Oct 20, 2023, 03:14 AM IST
Israel Hamas War Update: आज इजरायल-हमास युद्ध का 13वां दिन है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इजरायल पहुंचे तो सभी को यही लगा कि वो युद्ध रोकने के लिए आए हैं। लेकिन यहां आकर उन्होंने इजरायल के पक्ष में जो बातें कहीं, उससे फिलिस्तीन, हमास और उनके समर्थकों को गहरा झटका लगा होगा. इजरायल-हमास की इस जंग में अमेरिका समेत अन्य देशों की मौजूदगी का अर्थ, इजरायल को सैन्य सहायता मिलना भी है। अगर ये देश इजरायल के समर्थन की बात कर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि युद्ध आगे बढ़ा तो इजरायल को हथियारों की आपूर्ति भी होती रहेगी। कहने के लिए भले ही ये देश, इस युद्ध में इजरायल का साथ देने की बात कर रहे हों। लेकिन अक्सर युद्ध के माहौल में, विश्व के ताकतवर देशों का उद्देश्य, अपने नए हथियारों की प्रदर्शनी लगाना भी होता है.