DNA: सीएम योगी की वजह से बीजेपी को मिली हरियाणा में जीत?
Oct 08, 2024, 23:34 PM IST
क्रिकेट में एक पावर हिटर होता है । टी-20 में उसकी जरूरत या तो शुरू के ओवरों में या अंतिम ओवरों में पड़ती है । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...हरियाणा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए ऐसे ही पावर हिटर साबित हुए । अंतिम ओवरों में उतरे और जबरदस्त पावर हिटिंग की । नतीजा आपके सामने है। बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाते हुए लगातार तीसरी बार हरियाणा के दंगल में कांग्रेस को पटखनी दे दी ।