DNA: हरियाणा में कांग्रेस को जलेबी ने हरा दिया?
सोनम Oct 08, 2024, 23:46 PM IST हरियाणा में कांग्रेस जीत से पहले ही जलेबी खाने में जुटी रही..और हरियाणा वालों ने बीजेपी को जीत की जलेबी खिला दी ? बीजेपी ने सिर्फ जीत ही दर्ज नहीं की..बल्कि 2014 और 2019 के मुकाबले ज्यादा बड़ी जीत हासिल की है. 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 40 सीटें जीती थीं । 2024 में इनमें से 27 सीटें रिटेन कर ली हैं । यानी मौजूदा हर 3 में से 2 सीट जीत ली है । इसके अलावा 22 नई सीटें भी जीतीं हैं.