PM Modi Jammu Kashmir Visit: `गुमराह` कश्मीर को राह पर लाए मोदी?
सोनम Mar 08, 2024, 02:58 AM IST श्रीनगर में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बख्शी स्टेडियम में हजारों लोगों को संबोधित किया। किसी को भी यकीन नहीं था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फैन फॉलोविंग कश्मीर में भी इतनी ज्यादा है। जम्मू कश्मीर के लोगों को 'मोदी का परिवार' मुहिम से जोड़ने की कोशिश करने आए थे। लोगों से जुड़ने के लिए ही उन्होंने जम्मू कश्मीर को 6 हजार 400 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का तोहफा दिया। जिस कश्मीर को लेकर पाकिस्तान दुनियाभर में अफवाह फैलाता है, वहीं के लोगों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में पूरे जोश के साथ शामिल होकर, पाकिस्तान को करारा जवाब दिया।