DNA: कैसे हुई दुनिया के सबसे बड़े डायनासोर की मौत?
सोनम Jul 20, 2024, 02:24 AM IST न्यूयॉर्क में इसी हफ्ते अमेरिका की एक कंपनी ने डायनासोर के इस कंकाल की करोड़ों में नीलामी की है. इतना ही नहीं इसने नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. एपेक्स की खोज मई 2022 में कोलोराडो में जीवाश्म विज्ञानी जेसन कूपर ने की थी और तभी से इसे बहुत संभालकर रखा गया है.