DNA: उत्तराखंड में `प्रलय` आने वाला है?
सोनम Jul 12, 2024, 02:16 AM IST उत्तराखंड में PWD ने राज्य के सभी पुलों, लैंडस्लाइड एरिया और सड़कों पर एक स्टडी की है...और इस स्टडी की जो रिपोर्ट तैयार की है...वो रेड अलर्ट है...कि उत्तराखंड में कभी भी प्रलय आ सकती है...उत्तराखण्ड में 200 से ज्यादा Landslide Prone Zone की पहचान की गई है..यानी वो इलाके..जहां कभी भी लैंडस्लाइड हो सकता है.