DNA: कर्नाटक सरकार पर किसने किया काला जादू?
सोनम Jun 01, 2024, 00:44 AM IST डीके शिवकुमार दावा कर रहे हैं कि उनके और सीएम सिद्दारमैय्या के खिलाफ साजिश हो रही है. डीके शिवकुमार, अपनी सरकार गिरने को लेकर इतने घबराए हुए हैं, कि वो काला जादू जैसी मान्यताओं को गंभीरता से ले रहे हैं। जिस राजा राजेश्नवरी मंदिर पर उन्होंने शत्रु भैरवी यज्ञ आयोजित करने और बलि देने का आरोप लगाया है, हमने वहां के ट्रस्टी माधवन से बात की। हमने उनसे जानना चाहा कि क्या मंदिर में बलि देकर अनुष्ठान करवाने जैसी कोई क्रिया करवाई जाती है या नहीं?