DNA: डॉर्सी की वामपंथी विचारधारा का DNA विश्लेषण
Jun 13, 2023, 23:54 PM IST
ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने भारत सरकार के खिलाफ एक बयान दिया है. अमेरिका के एक यूट्यूब चैनल के साथ एक साक्षात्कार में, जैक डॉर्सी ने कहा कि भारत ने 2020 में किसानों के विरोध से जुड़े कई ट्वीट्स और खातों को हटाने का अनुरोध किया था. DNA में देखिए आज का विश्लेषण इसी गंभीर मुद्दे पर.