DNA: नए संसद भवन पर `सियासी संग्राम` का DNA टेस्ट
May 23, 2023, 23:46 PM IST
ब्रिटिश काल में बना वर्तमान संसद भवन अब इतिहास का हिस्सा रह जाएगा. 28 मई 2023 को भारत को नया संसद भवन मिलने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की नीव रखी थी और अब रिकॉर्ड 21 महीनों में अंदर यह इमारत बनकर तैयार हो गई है.