DNA: सबसे बड़े एमिग्रेशन फ्रॉड का DNA टेस्ट, Canada में क्यों सड़कों पर उतरे 700 भारतीय छात्र
Jun 09, 2023, 23:49 PM IST
DNA: सबसे बड़े एमिग्रेशन फ्रॉड का DNA टेस्ट, Canada में देश से निकाल जाने की घोषणा के बाद 700 भारतीय छात्र सड़कों पर उतर आए हैं। बताया जा रहा है इनमे से अधिकतक छात्र पंजाब से कनाड़ा पढ़ाई करने के लिए गए थे। इस के इस फैसले के बाद कनाड़ा की नागरिकता हासिल करने का इनका सपना टूट गया है।