DNA: जवान की मार्मिक अपील का सच!
Jun 13, 2023, 00:03 AM IST
भारतीय सेना के जवान ने प्रशासन के सामने हाथ जोड़े हैं. वजह उनकी धर्मपत्नी के साथ दुर्व्यवहार है. प्रभाकरन नाम के भारतीय सैनिक ने मार्मिक अपील की है. जिसमें उन्होंने DGP से मदद की गुहार लगाई है. DNA में देखिए आज का विश्लेषण इसी गंभीर विषय पर.