DNA: कार में भूलकर भी ना छोड़ें ये चीजें!
सोनम Jun 18, 2024, 02:48 AM IST भीषण गर्मी में आप जब भी कार में बैठकर बाहर जाते होंगे तो अपने साथ पानी की बोतल जरूर लेकर जाते होंगे...अकसर हम सबकी कार में पानी की प्लास्टिक वाली बोतल भी पड़ी रहती है. लेकिन क्या आपको पता है प्लास्टिक वाली पानी से भरी बोतल कार में आग का कारण बन सकती है.