DNA: क्या आप भी अपने माता-पिता को `बोझ` मानते हैं?
सोनम Jan 04, 2024, 01:43 AM IST हम आज आपको एक वृद्धाश्रम में लेकर चलेंगे । और उन बदनसीब बुजुर्गों से मिलवाएंगे जिन्होंने अपने बच्चों की खातिर अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर दी, और बदले में उन्हें अपने बच्चों से कुछ मिला तो सिर्फ परायेपन का अहसास. उत्तर प्रदेश में ओरैया से हमारी ये रिपोर्ट देखकर आपको अंदाजा होगा कि अब माता-पिता को अपने कंधों का बोझ समझने वाली संतानों की तादाद कितनी ज्यादा बढ़ चुकी है.