DNA: क्या कोरोना वैक्सीन से आते हैं हार्ट अटैक?
Nov 22, 2023, 03:06 AM IST
आपने वो तस्वीरें जरूर देखी होंगी जब जिम में workout करते हुए cardiac arrest आने से मौत हो गई...शादी में DJ पर नाचते हुए heart failure होने से जान चली गई...किसी की कुर्सी पर बैठे-बैठे sudden death हो गई. आखिर युवाओं की मौत अचानक क्यों हो रही है?इसको लेकर तरह तरह के कयास लगाए जाते है. इनमें एक कयास ये भी है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद sudden death के मामले बढ़े है ? लेकिन अब ICMR की Study ने इस सवाल का जवाब दे दिया है.