DNA: बांग्लादेश में हिन्दुओं के नरसंहार पर अमेरिकी मीडिया का दोहरा चरित्र
सोनम Aug 09, 2024, 00:04 AM IST DNA: आज DNA में हम बांग्लादेशी हिंदुओं के नरसंहार पर पश्चिमी मीडिया, पश्चिमी सोच और तमाम मानवाधिकार संगठनों के डबल स्टैंडर्ड की पोल खोल देंगे. जिनके लिए गाजा में फिलीस्तीनियों का Genocide हो रहा है. लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं पर सिर्फ अटैक हो रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं के Genocide को New York Times Revenge Attack बता रहा है.