DNA: दिवाली पर पटाखे गलत..ईद पर बकरा कटे तो सही?
Oct 30, 2024, 02:32 AM IST
आज DNA में हम बॉलीवुड स्टार्स के डबल स्टैंडर्ड्स को डिकोड करेंगे..जिनकी फिल्मों में दिवाली सीन...बिना पटाखे फोड़े Complete नहीं होता...लेकिन दिवाली के दिन पटाखे फोड़ने पर यही फिल्मी सितारे...ज्ञान देने लगते हैं कि दिवाली पर पटाखे फोड़ने से प्रदूषण होता है..दलील देते है कि दिवाली पर पटाखे फोड़ने से जानवरों को परेशानी होती है...दिवाली पर पटाखे फोड़ने से ये दिक्कत हो जाती है..वो दिक्कत हो जाती है...ऐसा लगता है जैसे बॉलीवुड में No Crackers दिवाली का मैसेज देना..फैशन बन गया है...इस बार भी यही हुआ है..दिवाली से पहले बॉलीवुड के लोगों के दिवाली संदेशों में बधाइयां कम..और पटाखे ना फोड़ने पर ज्ञान की गंगा ज्यादा बह रही है...आज हम क्रैकर्स फ्री दिवाली की दलील देने वाले बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को उनके डबल स्टैंडर्ड्स का आईना दिखाना चाहते हैं...जिन्हें सिर्फ हिंदू त्यौहारों पर ही प्रकृति प्रेमी बनने का कीड़ा काटता है...