DNA: सड़क दुर्घटना कानून में क्या बदलाव ?
सोनम Jan 01, 2024, 22:54 PM IST Accident के बाद ज्यादातर वाहन चालक, पीड़ित को सड़क पर ही छोड़कर फरार हो जाते हैं। Hit & Run के इन मामलों में वाहन चालक, कार्रवाई से बचने के लिए दुर्घटना की सूचना पुलिस या एंबुलेंस को नहीं देते। केंद्र सरकार ने हाल ही में कानूनी प्रावधानों में बड़े बदलाव किए हैं। इसी के तहत Hit & Run के मामलों में सज़ा को बढ़ा दिया गया है।