DNA: `आसमान` से भी ऊंचा हो रहा है ई-कचरे का पहाड़ !
सोनम Tue, 26 Mar 2024-11:18 pm,
जिस तरह से देश दुनिया में electronic सामान की चाहत बढ़ती जा रही है, वो Gadget जहर बनकर अब हमारे वातावरण का गला घोंट रहे हैं. E-Waste पर UN की The Global E-Waste Monitor 2024 रिपोर्ट जारी हुई है जिसमें E-Waste वाली सुनामी का जिक्र है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक स्तर पर सालाना 6.2 करोड़ टन electronic कचरा पैदा हो रहा है.