DNA: पृथ्वी ने दिए ग्लोबल वॉर्मिंग के `सुपरहॉट` सिग्नल !
Jul 05, 2023, 23:49 PM IST
बीते 3 और 4 जुलाई को धरती का सबसे गर्म दिन माना गया है. अमेरिका की एवरेज ग्लोबल टेम्परेचर की रिपोर्ट पेश कर कई दावे कीये हैं. बढ़ते तापमान की वजह अल-नीनो का असर और बढ़ती कार्बन डाइऑक्साइड है.