DNA: मीरा-भयंदर की मालिक कैसे बन गई `प्राइवेट कंपनी`?
सोनम Tue, 02 Apr 2024-1:54 am,
आजादी के 75 वर्ष बाद भी लोगों को अपनी जमीन पर लगान देना पड़ रहा है । और आज भी देश में ईस्ट इंडिया कंपनी मौजूद है । तो आप कहेंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है ? लेकिन ऐसा हो रहा है । और किसी दूर-दराज के गांव-देहात में नहीं, बल्कि देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से सटे ठाणे जिले में हो रहा है । जहां एक प्राइवेट कंपनी..लोगों से अपनी ही जमीन पर घर बनाने के लिए लगान वसूल करती है । और खुद महाराष्ट्र सरकार उस प्राइवेट कंपनी को लगान वसूलने का लाइसेंस देती है ।जब ज़ी न्यूज़ को इस खबर का पता चला तो हमें भी यकीन नहीं हुआ कि आजादी के 75 वर्षों बाद भी लोगों से लगान कैसे वसूला जा सकता है । इसलिए ज़ी न्यूज़ ने इस खबर की जांच-पड़ताल शुरु की । मुंबई शहर के पास ही बसा हुआ है मीरा रोड और भयंदर का इलाका । ये इलाका ठाणे जिले में आता है । इस इलाके का अपना पुलिस कमिश्नरेट है । इस इलाके का अपना अलग नगर निगम भी है । लेकिन इस पूरे इलाके में आज भी अंग्रेजों का बनाया एक कानून चलता है । आज भी इस इलाके में रहने वाले लोगों को अगर कोई जमीन खरीदनी होती है, किसी प्लॉट पर घर बनाना होता है, या किसी पुरानी इमारत की जगह Reconstruction करवाना होता है तो उन्हें इसके लिए The एस्टेट Investment Company नाम की कंपनी को लगान चुकाना होता है.