DNA: विनेश फोगाट में सबको वोट बैंक दिखता है?
सोनम Aug 08, 2024, 23:18 PM IST DNA: आज आपको विनेश के नाम पर हो रही कुश्ती के दो नए राउंड दिखाएंगे। विनेश ने संन्यास का ऐलान किया और ऐलान से पहले सिल्वर मेडल का दावा भी ठोक दिया। मामला कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में चल रहा है। दूसरी कुश्ती सियासी है। विपक्ष ने विनेश के डिस्क्वालिफ़ाई होने पर संसद में चर्चा की मांग की। इजाज़त नहीं मिली तो राज्यसभा में इतना हंगामा किया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को कार्यवाही के बीच से जाना पड़ा।