DNA: रईसी की मौत, वजह..मौसम या मोसाद?
सोनम May 21, 2024, 00:04 AM IST ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की एक हेलीकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई है. ईरान में 5 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है. तबरीज में ही इब्राहिम रईसी का अंतिम संस्कार किया जाएगा. रईसी अजरबैजान से एक बांध का उद्घाटन कर लौट रहे थे. उनके साथ हेलीकॉप्टर में ईरान के विदेश मंत्री, कुछ अन्य अधिकारी और 2 पायलट थे.