DNA: चुनाव आयोग ने विपक्ष को क्यों लताड़ा?
सोनम Jun 04, 2024, 02:04 AM IST एग्ज़िट पोल में प्रधानमंत्री मोदी की हैट्रिक की संभावनाओं के बाद विपक्ष ने पूरे चुनाव को सवालों में खड़ा कर दिया है. एक तरह से चुनाव आयोग के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव पारित कर दिया है. विपक्ष तमाम एग्ज़िट पोल में बीजेपी की जीत की संभावना को भी वोट घोटाले का पार्ट बता रहा है. विपक्ष के हर आरोप पर आज चुनाव आयोग ने क्या जवाब दिया?