DNA: `Over Confidence` ने Byju`s को डुबो डाला ?
सोनम Feb 22, 2024, 23:18 PM IST ED ने Bureau of Immigration यानि BOI से Edtech firm Byju's के फाउंडर और CEO बायजू रवींद्रन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने के लिए कहा है। यानी ED चाहती है कि रवींद्रन देश छोड़कर न भागने पाएं. इससे पहले Byju's के मालिक रवींद्रन के खिलाफ look out circular on intimation पहले से ही जारी है । जिसके खिलाफ look out circular on intimation जारी होता है उसके विदेश जाते समय इमिग्रेशन ऑफिसर जांच एजेंसी को इसके बारे में जानकारी देता है । लेकिन आखिर ऐसा क्या हुआ है कि एक कोचिंग क्लास से हजारों करोड़ रुपये की कंपनी बनाने वाले Byju's के मालिक रविंद्रन को देश की जांच एजेंसियां ढूंढ रही हैं ।