DNA: 48 साल बाद लोकसभा स्पीकर का कल होगा चुनाव
सोनम Jun 25, 2024, 23:26 PM IST DNA: 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आए हैं, 9 जून को नई सरकार बनी है। लेकिन कल फिर एक बड़ा चुनाव है। नेहरू के समय ये होता था, वाजपेयी के वक्त वो होता था. नैतिकता, परंपरा, और सहमति-असहमति. इस तरह की बातें आज टेंपरेरी Hold पर रख दी गईं। ख़बर ये है कि देश में 48 साल बाद फिर लोकसभा स्पीकर का चुनाव है। सहमति को ताला लग चुका है। तय हुआ है कि अब जिसके पास संख्या होगी, उसी का स्पीकर होगा।