DNA: एलन मस्क की कंपनी का `महाप्रयोग`
Jan 30, 2024, 23:28 PM IST
DNA: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में शामिल एलन मस्क ने दावा किया है कि उनकी कंपनी Neuralink ने इंसानी दिमाग में सफलतापूर्वक Brain Chip, Transplant कर दी है । और जिस इंसान को ये चिप लगाई गई है वो तेजी से ठीक हो रहा है । और नतीजे बेहद उत्साहजनक हैं । एलन मस्क ने ये भी दावा किया है कि इस Brain Chip के जरिये सिर्फ सोचने भर से फोन, कंप्यूटर और इनके जरिये किसी भी Device को कंट्रोल किया जा सकता है। एलन मस्क की कंपनी Neuralink ने सिक्के के आकार की एक ऐसी ब्रेन चिप बनाई है जिसे सर्जरी के जरिये इंसानी दिमाग में फिट किया जा सकता है ।ये वैसे ही जैसे आप अपने मोबाइल फोन में सिमकार्ड को फिट करते हैं । अगर किसी इंसान का किसी अंग और दिमाग के बीच संपर्क टूट जाए..जिसे Neurological Disorder भी कहते हैं...तो ब्रेन चिप उस संपर्क को दोबारा स्थापित कर देगी । उदाहरण के लिए लकवाग्रस्त इंसान..ब्रेन चिप Transplant के बाद सिर्फ सोचकर कंप्यूटर का Cursor Move कर सकेंगे। ये ब्रेन चिप कैसे काम करेगी । इसका एक वीडियो भी Neuralink कंपनी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें आप देख सकते हैं कि दिमाग में फिट होने के बाद ब्रेन चिप के जरिये इंसान सिर्फ सोचने भर से ही कंप्यूटर और मोबाइल को Operate कर पाएगा । मोबाइल फोन और कंप्यूटर पर टाइपिंग कर पाएगा । सिर्फ सोचने भर से वीडियो गेम खेल पाएगा। अपनी पसंदीदा मूवी चला पाएगा। और इसके लिए इंसान को अपनी सीट से उठने की भी जरूरत नहीं होगी । सिर्फ दिमाग में सोचना होगा ।