DNA: Elvish Yadav Arrest Update: `सांपों के सौदागर` एल्विश यादव का कबूलनामा
सोनम Mar 18, 2024, 23:26 PM IST मशहूर Youtuber और बिग बॉस OTT 2 विनर एल्विश यादव सांपों के जहर की तस्करी के मामले में जेल पहुंच गया है, एल्विश के जेल जाने का वीडियो भी सामने आया है. दरअसल, नोएडा पुलिस ने रविवार को एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुलाया था, पुलिस ने दावा किया कि सांपों के ज़हर से संबंधित केस में उन्हें एल्विश यादव के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं।