DNA: इमरजेंसी अलर्ट आया.. घबराना नहीं है
Sep 16, 2023, 00:04 AM IST
आज दोपहर करीब 12 बजे से लेकर डेढ़ बजे के बीच कई Smart Phones के पास एक Emergency Message आया .हो सकता है कि ऐसा Message आपके पास भी आया हो । और आप भी घबरा गए हों क्योंकि ये Message आम SMS की तरह नहीं था । ये Message, मोबाइल फोन की पूरी स्क्रीन पर Emergency Alert की तरह Flash हुआ, और फोन में Alarm जैसी आवाज भी सुनाई दी.