DNA: यूपी में एक और `यादव` का एनकाउंटर, भड़के अखिलेश
Sep 21, 2024, 02:46 AM IST
उत्तर प्रदेश में अजय यादव का एनकाउंटर हो गया, जो मंगेश यादव के गैंग से जुड़ा था। समाजवादी पार्टी ने इससे पहले मंगेश के एनकाउंटर पर योगी सरकार पर हमला बोला था। लेकिन आज के एनकाउंटर के साथ ये साफ संदेश दिया गया कि योगी आदित्यनाथ कानून व्यवस्था पर किसी भी दबाव में नहीं आएंगे। विपक्ष एनकाउंटर पर सवाल उठा रहा है, लेकिन योगी का सख्त रुख कायम है।