DNA: अमेरिका के प्लेन `खचाड़ा` हैं क्या ?
सोनम Apr 10, 2024, 02:44 AM IST कल्पना कीजिए..आप हवाई जहाज में हजारों फीट की ऊंचाई पर यात्रा कर रहे हो. आसमान से नीचे का नजारा देख रहे हो...और अचानक से प्लेन के इंजन का कवर उखड़ जाए. तो क्या होगा ? अब कल्पना से बाहर निकलकर हम आपको ऐसी ही एक घटना के बारे में बताते है. अमेरिका में Denver से Houston जा रहे boeing 737-800 के इंजन का कवर Take off के वक्त रनवे पर ही उखड़ गया. जिस विमान के इंजन का कवर उखड़ा वो विमान Southwest Airlines का है. अमेरिका के Air safety standard को पूरी दूनिया में सबसे सख्त माना जाता है. लेकिन इसके बावजूद साल के शुरूआती 4 महीने में अमेरिका में Boeing के साथ 2 बड़ी घटना होना गंभीर चिंता का विषय है.