DNA: कश्मीर चुनाव में क्या है `जमातियों` की प्लानिंग?
सोनम Sep 01, 2024, 02:24 AM IST कश्मीर की सियासत में वाद विवाद शुरु हो गया है...10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं...हर राजनीतिक दल अपना दम लगा रहा है और इस चुनावी माहौल में बयान आकर रुक गए हैं जमात ए इस्लामी पर...जमात ए इस्लामी पर प्रतिबंध है तो जमात से जुड़े हुए लोग निर्दलीय पर्चा भर रहे हैं....बैकडोर से चुनाव में जमात से जुड़े लोगों की एंट्री से जुड़ी चर्चा को कश्मीरी पॉलिटिक्स में हराम और हलाल जैसे शब्दों के साथ किया जा रहा है.