DNA: भारत को नए कोरोना से कितना खतरा?
सोनम May 21, 2024, 23:30 PM IST सिंगापुर में कोरोना वायरस एक बार फिर बहुत तेज़ी से फैल रहा है. सिंगापुर में एक बार फिर अस्पतालों के बेड भरने लगे है. लोगों को मास्क पहनने को कहा गया है. सिंगापुर में कोरोना के FLiRT वैरिएंट के दो स्ट्रेन KP.1 और KP.2 तेज़ी से फैले है. कोरोना वैरिएंट KP.1 और KP.2 के केस सिंगापुर के अलावा अमेरिका में भी बढ़े है. जिस रफ्तार से कोरोना वायरस लौटा है उसने टेंशन जरूर बढ़ा दी है. और ये सिर्फ सिंगापुर के लिए ही नहीं बल्कि पुरी दुनिया के लिए बुरी खबर है.