DNA: भयंकर गर्मी की चपेट में यूरोप-अमेरिका
Jul 20, 2023, 23:48 PM IST
यूरोपीय देशों में आपको 42 डिग्री वाला टॉर्चर झेलना पड़ सकता है... इन दिनों यूरोप में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है... और लगभग हर यूरोपीय देश में गर्मी के नये रिकॉर्ड दर्ज हो रहे हैं... इन्हीं हालात को देखते हुए अमेरिका और ब्रिटेन ने अपने नागरिकों के लिए Travel Advisory भी जारी कर दी है... यही नहीं WHO ने Health Alert जारी किया है...