DNA: `सिविल वॉर` से जूझते मणिपुर से Exclusive ग्राउंड रिपोर्ट
May 30, 2023, 00:18 AM IST
मणिपुर में पिछले 26 दिनों से दो समुदायों के बीच सिविल वॉर छिड़ा हुआ है और हिंसा भड़क रही है जिसमें अबतक 80 लोग मारे जा चुके हैं और 40 हजार से ज्यादा लोगों को बेघर होना पड़ा है. आज हम आपको मणिपुर के ताजा हालात दिखाएंगे.