DNA: नूंह में फिर होंगे दंगे?
सोनम Jul 10, 2024, 02:20 AM IST 31 जुलाई की तारीख थी. जब नूंह के नलहेश्वर मंदिर से निकली ब्रजमंडल शोभायात्रा के दौरान दंगे भड़क गये थे । शोभायात्रा पर पथराव हुआ था । सैकड़ों गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया था । नूंह दिनभर जलता रहा था. अब एक बार फिर 22 जुलाई को ब्रजमंडल यात्रा निकालने की तैयारी शुरु हो चुकी है । और माहौल में तनाव बढ़ना शुरु हो चुका है...ज़ी न्यूज़ ने नूंह के उसी फिरोजपुर झिरका गांव में जाकर ब्रजमंडल यात्रा से पहले माहौल को समझने की कोशिश की है.