DNA: मणिपुर में अफीम के खेतों से Exclusive ग्राउंड Report
Aug 12, 2023, 00:09 AM IST
संसद का मॉनसूत्र सत्र आज समाप्त हो गया...और लोक सभा सचिवालय की तरफ़ से जो जानकारी दी गई है, उसके अनुसार इस सत्र में सिर्फ़ पैंतालीस प्रतिशत कामकाज ही हो सका...सिर्फ़ पैंतालीस प्रतिशत...ज़रा सोचिए...किसी छात्र के इतने नंबर आते तो उसे Third Division पास कहा जाता...यानी इस मॉनसून सत्र में हमारे नेता भी बस passing marks ही ला सके हैं...और वो बस फेल होते होते बचे हैं...