DNA: उद्घाटन से पहले करिए राम मंदिर के दर्शन
Oct 07, 2023, 12:48 PM IST
Ram Mandir Construction Update: पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान अयोध्या में राममंदिर निर्माण के स्थल से Zee News ने कई बार ग्राउंड रिपोर्टिंग की है. आज DNA में हम रामभक्तों की इच्छा पूरी करेंगे जो ये जानना चाहते हैं कि राममंदिर का निर्माण कार्य कहां तक पहुंचा है और अभी कितना काम बाकी रह गया है. राम मंदिर में जहां रामलला बैठेंगे वहां के दर्शन करिए.