DNA: Abu Dhabi Mandir: आबूधाबी में सबसे बड़े हिंदू मंदिर से Exclusive रिपोर्ट
सोनम Feb 12, 2024, 23:44 PM IST एक और मुस्लिम देश UAE में मोदी की गारंटी पूरी होने वाली है । और ये गारंटी है किसी मुस्लिम देश में पहले और सबसे बड़े पारंपरिक हिंदू मंदिर का उद्घाटन. 13 और 14 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी UAE के दौरे पर होंगे, तब 14 फरवरी को मोदी इस हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे । दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर बनाने वाली संस्था BAPS ने अप्रैल 1997 में इस मंदिर की कल्पना की थी । और प्रधानमंत्री मोदी वर्ष 2015 में जब अपने पहले UAE दौरे पर गए थे, तब आबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद ने इस मंदिर के निर्माण को मंजूरी दी थी ।