DNA: हाथरस..बाबा ने क्यों बनाई 3 सेनाएं?
सोनम Jul 05, 2024, 02:06 AM IST बाबा साकार के मैनपुरी वाले आश्रम को बाबा का व्हाइट हाउस भी कहा जाता है. एक अदना सा आदमी सूरजपाल, बाबा नारायण साकार हरि कैसे बना? इसका एक ही जवाब है वो है अपने शातिर एजेंट्स, और भोले भाले लोगों की मासूमियत. बाबा साकार को अपनी सुरक्षा के लिए प्रशासन या पुलिस की जरूरत कभी नहीं रही। बाबा साकार की सुरक्षा में उसके अपने पर्सनल सिक्योरिटी फोर्स लगी रहती है। ये सिक्योरिटी फोर्स बाबा साकार की सुरक्षा के साथ-साथ, भक्तों को भी मैनेज करने का काम करती है.